Banner Image:

आनंद वाटिका ग्रीन गुरुकुलम और शिवालिक अकादमी के अन्तर स्कूल डांस कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुमित पंवार,अदिती सेमवाल, शिवालिक अकादमी और गीत के बोल थे #बरसाने की छोरी-द्वितीय स्थान प्राप्त किया - आँचल जेलटा और अदिति भद्री, आनंद वाटिका ग्रीन गुरुकुलम और गीत के बोल थे #मैया यशोदा। तृतिया स्थान प्राप्त किया --वंदना पेटवाल, शिवालिक अकादमी गीत के बोल थे सपने में रात वो आया। अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया वे थे काजल जेलटा और अंजलि भट्ट, आनंद वाटिका ग्रीन गुरुकुलम और गीत के बोल थे वन्स मोर। तनिष्क भद्री और साक्षी भद्री, आनंद वाटिका ग्रीन गुरुकुलम और गीत के बोल थे मधुबन में जो कन्हैया।आयुषी भद्री और संजना भद्री, आनंद वाटिका ग्रीन गुरुकुलम और गीत के बोल थे #कान्हा सोजा जरा। खुशी केन्तुरा,आयशा पेटवाल, शिवालिक अकादमी और गीत के बोल थे #बांका कन्हैया। कविता गुनसोला,शिवानी पेनुली, शिवालिक अकादमी और गीत के बोल थे . वो किसना है।
कार्यकर्म के पश्चयात जलपान दिया गया लेकिन प्रकृति को ध्यान में रख कर मालू के पत्तों में दिया गया और साथ ही परागण की सफाई का खयाल AVGG के बच्चों ने रखा जिसमे मुख रूप से गगन भट्ट, आयुष भद्री।
Recent comments